रुचि-आधारित विज्ञापन का नोटिस: US और बाकी दुनिया के लिए

हम अपने गेम्स का प्रचार अपने और दूसरे पब्लिशर के ऐप्स में करते हैं और हम दूसरों को भी अपने उत्पादों और सेवाओं को हमारे ऐप्स में प्रचार करने तथा विज्ञापन करने की अनुमति देते हैं. हम आपसे इकट्ठा की गई जानकारी को शेयर कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल व्यक्तिगत रूप से आपके डिवाइस की पहचान करने के लिए किया जा सकता है - उदाहरण के लिए ऑनलाइन पहचानकर्ता (विज्ञापन आईडी, IP एड्रेस), और दूसरी जानकारी जो विज्ञापन प्रदाताओं को देने के लिए (उम्र और लिंग) व्यक्तिगत हो सकती है. वे रुचि-आधारित (व्यक्तिगत या लक्षित) विज्ञापन, दर्शकों को समझने और हमारे विज्ञापन अभियान को हमारे या दूसरे पब्लिशर के ऐप्स में अनुकूलन (सभी उद्देश्यों को एक साथ "रुचि-आधारित विज्ञापन" या "IBA" कहा जाता है) करने के लिए इस तरह के डेटा का दुबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. हम या विज्ञापन प्रदाता आपकी जानकारी का इस्तेमाल रुचि-आधारित विज्ञापन के मकसद के लिए कर सकते हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ़ उन विज्ञापन आईडी के लिए करते हैं जो आयु सीमा पार कर चुके हों और जिसने रुचि-आधारित विज्ञापन से बाहर निकलना न चुना हो.

आप से इकट्ठा की गई जानकारी को हम अपने विज्ञापन प्रदाताओं को दे सकते हैं और वे ऐसे डेटा को रुचि-आधारित विज्ञापन के लिए दुबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. वे हमारी गेम से इकट्ठा की गई जानकारी को दूसरी ऐप, वेबसाइट या दूसरी सेवाओं के ज़रिए इकट्ठा की गई जानकारी में मिला सकते हैं और फिर प्रोफ़ाइल बनाकर किसी और प्रदाता को जानकारी ट्रांसफ़र कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने डिवाइस पर वेबसाइट पर खेल इक्विपमेंट देखे हैं, तो विज्ञापन प्रदाता इस जानकारी को आपकी विज्ञापन आईडी से मिला सकते हैं और आपको हमारे गेम में ऐसे खेल इक्विपमेंट के लिए विज्ञापन दिखा सकते हैं. हम नीचे दी गई लिस्ट में बताए गए रुचि-आधारित विज्ञापन के कई प्रदाताओं के साथ सहयोग करते हैं. रुचि-आधारित विज्ञापन प्रदाताओं को रुचि-आधारित विज्ञापन संचालित करने की अनुमति देते समय हम इस लिंक: http://www.digitaladvertisingalliance.org/principles/ पर उपलब्ध DAA सिद्धांतों का पालन करते हैं.

रुचि-आधारित विज्ञापन से बाहर निकलना

आपके पास हर समय रुचि-आधारित विज्ञापन के मकसद के लिए अपनी जानकारी और डेटा शेयर करने की सहमति वापस लेने का विकल्प मौजूद है. आपके बाहर निकलने से आपको विज्ञापन प्राप्त होना बंद नहीं होगा, हालांकि वे आपकी पसंद के विषयों, आपकी रुचि, व्यवहार, डेमोग्राफ़िक, इत्यादि पर आधारित नहीं होंगे. विज्ञापन प्रदाता आपको दूसरे गैर-व्यक्तिगत जानकारी, जैसे आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट से संबंधित विज्ञापन (प्रासंगिक विज्ञापन) के आधार पर आपको विज्ञापन प्रस्तुत करना जारी रख सकते हैं.

आप निम्नलिखित में से किसी एक विकल्प को चुन कर बाहर निकल सकते हैं:

  1. IBA प्रदाताओं के ज़रिए

अगर आप रुचि-आधारित विज्ञापन प्रदाता के बाहर निकलने की प्रक्रिया में से किसी एक का पालन करके बाहर निकलना चुनते हैं, तो आपको चयनित रुचि-आधारित विज्ञापन प्रदाता के द्वारा अपने रुचि आधारित विज्ञापन प्राप्त होना बंद हो जाएगा, लेकिन आप दूसरे रुचि आधारित प्रदाताओं के ज़रिए रुचि-आधारित विज्ञापन प्राप्त करना जारी रख सकते हैं. सभी रुचि-आधारित विज्ञापन प्रदाताओं के ज़रिए रुचि-आधारित विज्ञापन प्राप्त करने से बाहर निकलने के लिए, कृपया नीचे दिए गए पॉइंट 2 और 3 में बताए गए बाहर निकलने के विकल्प देखें.

  1. मोबाइल फ़ोन में "ट्रैक न करें सेटिंग" के ज़रिए

आपकी iOS या Android मोबाइल डिवाइस "विज्ञापन ट्रैकिंग सीमित करें" या "रुचि-आधारित विज्ञापनों से बाहर निकलें" सेटिंग दे सकती है. जब आप किसी डिवाइस पर इस सेटिंग का इस्तेमाल करके बाहर निकलने का विकल्प चुनते हैं, तो हमारे रुचि-आधारित विज्ञापन प्रदाता आपकी रुचि का अनुमान लगाने के लिए उस डिवाइस से इकट्ठा की गई जानकारी का इस्तेमाल नहीं करेंगे या उस डिवाइस से आपकी अनुमानित रुचियों के आधार पर लक्षित विज्ञापनों को प्रस्तुत नहीं करेंगे.

आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके अपनी मोबाइल डिवाइस के लिए सेटिंग ढूंढ सकते हैं या अपने डिवाइस प्रदाता से संपर्क कर सकते हैं.

अगर आप ने अपनी iOS डिवाइस पर "विज्ञापन ट्रैकिंग सीमित करें" या Android डिवाइस पर "रुचि-आधारित विज्ञापनों से बाहर निकलें" को चालू कर रखा है, तो आप सेटिंग को बंद करके रुचि-आधारित विज्ञापनों को रिस्टोर कर सकते हैं.

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में "सेटिंग्स ट्रैक न करें" द्वारा बाहर निकलना चुनते हैं, तो विज्ञापन सेवाओं के सभी प्रदाता "ट्रैक न करें" सेटिंग का पालन करने के लिए बाध्य हैं, लेकिन उनकी ओर से हम कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं.

iOS डिवाइस

iOS 7 या उसके बाद के वर्शन

अपनी सेटिंग्स पर जाएं > निजता चुनें > विज्ञापन चुनें > "विज्ञापन ट्रैकिंग सीमित करें" सेटिंग सक्षम करें

iOS 6

अपनी सेटिंग्स पर जाएं > सामान्य चुनें > के बारे में चुनें > विज्ञापन चुनें > "विज्ञापन ट्रैकिंग सीमित करें" सेटिंग को सक्षम करें

iOS सेटिंग के बारे में और जानकारी यहां: https://support.apple.com/en-us/HT202074देखी जा सकती है

ANDROID डिवाइस

OS 2.2 और उसके बाद के वर्शन वाली Android डिवाइस और Google PlayServices वर्शन 4.0 और उसके बाद के वर्शन के लिए:

अपना Google सेटिंग्स ऐप खोलें \> विज्ञापन \>"रुचि-आधारित विज्ञापन से बाहर निकलें" को सक्षम करें

  1. हमारे ऐप के ज़रिए

हमने अपने कुछ गेम्स के अंदर बाहर निकलने का विकल्प बनाया है. आप इसे ''जानकारी स्क्रीन'', ''सेटिंग्स'' पर जाकर और जैसा लागू हो, ''रुचि-आधारित विज्ञापनों से बाहर निकलें'' या ''बिक्री/शेयरिंग से बाहर निकले'' पर टिक करके चुन सकते हैं. इस विकल्प को चुनने का मतलब है कि आपको अभी भी विज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा, लेकिन ये आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप नहीं होंगे.

रुचि-आधारित विज्ञापन का नोटिस: US और बाकी दुनिया के लिए, 21 अक्तूबर 2024